लखनऊ: उत्तर प्रदेश में ग्राम्य विकास विभाग के अन्तर्गत मनरेगा योजना में लगभग 14.82 करोड़ वृक्षारोपण किया जायेगा। इस वृक्षारोपण में भारतीय प्रजातियों के वृक्षों को प्राथमिकता दी जायेगी। इसके अलावा नदियों के किनारें के गांवों में 25.58 लाख पौधों के रोपण की कार्य योजना बनाई गयी है।
यह जानकारी प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण तथा प्रदेश के हरियाली का आच्छादन बढ़ाने के लिए देशी प्रजाति जैसे-पीपल, पाकड़, बरगद, नीम, जामुन, महुआ आदि के पौधों का रोपण किया जायेगा। प्रयास यह होगा कि इन वृक्षों की लम्बाई 5 फिट से कम न हो।
प्रमुख सचिव ने आगे बताया कि इसी प्रकार तालाबों के किनारे वृक्षारोपण कराये जायेगे, इसके लिए जन सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आमजनता को जागरूक भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाये गये आवासों के समक्ष औषधीय गुण वाले सहजन के पौधे भी लगाये जाने की कार्य योजना बनायी गयी है। इसके लिए शीघ्र ही एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।