कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते कोरोना पॉजिटिव की संख्या 232 पहुंच गई है जबकि 17 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है और चार की मृत्यु हो गयी है।
स्वास्थ विभाग के सूत्रों ने रविवार को यहां बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार देर रात को 14 और में करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिन्हें हैलट अस्पताल के कोविड-19 हॉस्पिटल भर्ती कराकर इलाज शुरू कर दिया गया है। नये मरीजों में 11 पुलिस कर्मी शामिली है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 अशोक शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ विभाग के द्वारा कुछ सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें मेडिकल कॉलेज व प्राइवेट पैथोलॉजी से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 14 लोगों में करोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनको इलाज के लिए कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मरीजों की संख्या 232 हो गई है जिसमें एक्टिव केस 211 है जिसमें 11 पुलिस कर्मी शामिल है।
उन्होंने कहा आज हमने 193 सैंपल और भेजे हैं। लेकिन यह बेहद चिंता का विषय है अभी भी लोग लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं जिसके चलते लोग संक्रमित हो रहे हैं। Source रॉयल बुलेटिन