नई दिल्ली: 27 नवम्बर, 2017 को गठित 15वें वित्त आयोग की पहली बैठक नई दिल्ली में नॉर्थ ब्लॉक में हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री एन.के. सिंह ने की। इसमें आयोग के सभी सदस्य जिनमें श्री शक्तिकांत दास और डॉ. अनूप सिंह के अलावा अंशकालिक सदस्य के तौर पर डॉ. अशोक लाहिडी और डॉ. रमेश चन्द उपस्थित थे।
आयोग ने मुख्य रूप से 27 नवम्बर, 2017 को वित्त मंत्रालय द्वारा अधिसूचित और राष्ट्रपति के आदेशनुसार 15वें वित्त आयोग से जुड़े मूल बिन्दुओं पर चर्चा की।
आयोग इस बात पर सहमत था कि उसे विस्तृत दायरे में कार्य सौंपा गया है, जिनका उचित समाधान करना होगा। बैठक में आयोग के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए केन्द्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, सभी राज्य सरकारों, स्थानीय निकायों, पंचायतों और प्रत्येक राज्य की राजनीतिक पार्टियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर तत्काल विचार-विमर्श की आवश्यकता महसूस की गई। आयोग ने सभी विचारार्थ विषयों के समाधान के लिए विश्लेषण करने और देश के शोध संस्थानों की मदद लेने की जरूरत पर बल दिया।
आयोग ने अपने कामकाज में शीर्ष विचारकों और विशेषज्ञों की मदद लेने के प्रति उत्सुकता व्यक्त की है। आयोग ने अपना कार्यालय नई दिल्ली में जनपथ स्थित जवाहर व्यापार भवन में स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।