बिजनौर: थाना बढ़ापुर पर श्री शमीम अहमद निवासी ग्राम कुजैटा थाना बढ़ापुर ने अपने 15 माह के पुत्र अबूजर के गायब हो जाने के संबंध में अपने पड़ोस की श्रीमती गुड्डो पत्नी नासिर एवं श्रीमती रोशन पत्नी आबिद के विरूद्ध मु0अ0सं0 61/18 धारा 364 भादवि पंजीकृत कराया गया था। दिनांक 06-04-2018 को प्रातः उक्त बालक का शव गांव से करीब 1 कि0मी0 दूर जंगल में मिलने पर धारा 302/201 भादवि की वृद्धि की गयी।
दिनांक 09-04-2018 को थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा घटना का अनावरण करते हुए चार अभियुक्तों श्रीमती फरहाना पत्नी रहीस, श्रीमती गुड्डो पत्नी नासिर, श्रीमती रोशन पत्नी आबिद व वसीम को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने बताया कि शमीम अहमद की शादी के 18 साल बाद भी कोई संतान नहीं होने पर उसकी पत्नी अकलीमा ने अपने भतीजे अबूजर को जन्म के बाद ही करीब 15 महीने पहले गोद ले लिया था। शमीम के तीसरे नम्बर के भाई रहीस की पत्नी फरहाना गोद लेने से अत्यधिक खिलाफ थी, क्योंकि परिवार में केवल फरहाना के ही दो पुत्र हैं, अन्य चार भाईयों में से किसी के भी पुत्र नहीं है। फरहाना ने अबूजर को ठिकाने लगाने का निश्चय कर लिया था तथा अबूजर को ठिकाने लगाने के लिये अपने भाई वसीम तथा पड़ोस में रहने वाली गुड्डो एवं रोशन को 50-50 हजार रूपये का लालच देकर अबूजर की हत्या की योजना बनायी और अबूजर को अभियुक्ता गुड्डो ने अपने घर बुलाकर पत्थर से सिर में चोट पहंुचा कर हत्या कर दी। अभियुक्तों को जेल भेज गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-फरहाना पत्नी रहीस निवासी ग्राम कुंजेटा थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर ।
2-गुड्डो पत्नी नासिर निवासी ग्राम कुंजेटा थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर ।
3-रोशन पत्नी आबिद निवासी ग्राम कुंजेटा थाना बढ़ापुर जनपद बिजनौर ।
4-वसीम निवासी सोफतपुर थाना नांगल जनपद बिजनौर ।