16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

15 एडवोकेट और दो न्यायिक अधिकारी जज बने, सबसे ज्यादा 8 जज इलाहाबाद हाइकोर्ट को मिले

देश-विदेश

इलाहाबाद, मद्रास और गुवाहाटी हाईकोर्ट को कुल 17 नये जज मिले हैं. सबसे ज्यादा 8 जज इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) को मिला है, जबकि मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) को 4 और गुवाहाटी हाईकोर्ट (Gauhati High Court) को 5 जज मिले हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भारत के मुख्य न्यायाधीश की सिफारिश पर 15 वकीलों और दो ज्यूडिशियल ऑफिसर को पदोन्नत करके हाइकोर्ट का जज नियुक्त कर दिया है.

इलाहाबाद हाइकोर्ट को जो 8 नये जज मिले हैं, सभी एडवोकेट हैं. इनके नाम चंद्र कुमार राय, कृष्ण पहल, समीर जैन, आशुतोष श्रीवास्तव, सुभाष विद्यार्थी, ब्रिज राज सिंह, श्री प्रकाश सिंह और विकास बुधवार हैं.

वहीं, मद्रास हाइकोर्ट को चार नये जज मिले हैं. सभी वकील हैं. इनमें एक महिला भी हैं. इन सभी चार जजों के नाम श्रीमती सुंदरम श्रीमती, डी भारत चक्रवर्ती, आर विजय कुमार और मोहम्मद शफीक हैं.

गुवाहाटी हाईकोर्ट को कुल 5 नये जज मिले हैं. इनमें दो महिला हैं. ये दोनों न्यायिक पदाधिकारी थीं, जिन्हें जज के पद पर पदोन्नत किया गया है. इन 5 जजों के नाम काखेतो सीमा, देवाशीष बरुआ, अरुण देव चौधरी, श्रीमती मालासरी नंदी और श्रीमती मरली वांकुंग हैं.

उल्लेखनीय है कि अभी हाल ही में हाईकोर्ट के आधा दर्जन से अधिक जजों की ट्रांसफर पोस्टिंग हुई थी. कलकत्ता हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल को इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था.

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More