झारखंड के चतरा जिले में इटखोरी के एक गांव में दुष्कर्म के बाद एक किशोरी को जिंदा जलाने के मामले में मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने छापेमारी कर शनिवार देर शाम तक मुख्य आरोपी समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. झारखंड पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक और प्रवक्ता आर के मलिक ने बताया कि चतरा के इस वीभत्स मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है और चौबीस घंटे के अंदर नामजद मुख्य आरोपी धानु भुइयां समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सीएम ने घटना पर दिया बयान
इससे पहले शनिवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री ने खुद इस मामले में सख्त कार्रवाई की बात करते हुए कहा, ” चतरा में घटित नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाए जाने की घटना बहुत ही दुखद है. समाज में छिपे ऐसे अपराधियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिये. मेरी संवेदना पीडिता के परिवारजनों के साथ है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.”
एसआईटी का गठन
इससे पहले डीसीपी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया था कि मुख्य आरोपी धानु भुइयां समेत छह अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान छेड़ा गया है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए एक पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है.
क्या है मामला?
चतरा जिले के इतखोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसोनी गांव में आरोपी दबंग धानु भुइयां ने गुरुवार को पीड़िता को अगवा कर कथित तौर पर बलात्कार किया था. लड़की ने घर आकर बलात्कार की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद गांव में एक पंचायत हुई. पुलिस सूत्रों ने बताया कि पंचायत ने आरोपी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उसे 100 उठक-बैठक करने का फरमान सुनाया. लेकिन आरोपी ने पंचायत का आदेश मानने से इंकार कर दिया. इसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ लड़की के घर में घुस गया और लड़की को जिंदा जला डाला. इतना ही नहीं, उन्होंने लड़की के माता-पिता की बेरहमी से पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम लड़की को अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
(इनपुट: भाषा)