बुलन्दशहर: थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर चैकी डिप्टीगंज क्षेत्र से पुरस्कार घोषित अपराधी नाजिम उर्फ कल्लू को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध आग्नेयास्त्र बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 28.05.2015 को सदर हवालात जनपद मथुरा से पुलिस कर्मियो को चकमा देकर फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध मंे थाना सदर जनपद मथुरा पर मु0अ0सं0 180/2015 धारा 223/224 भादवि पंजीकृत हुआ। जिसमें अभियुक्त नाजिम उर्फ कल्लू फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस महानिरीक्षक आगरा जोन, आगरा द्वारा 15,000 रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त नाजिम उर्फ कल्लू शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद मथुरा, बुलन्दशहर व अलीगढ़ के विभिन्न थानों पर लूट, डकैती, हत्या का प्रयास आदि के एक दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं ।
इस सम्बन्ध मंे थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0 510/2015 धारा 25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नाजिम उर्फ कल्लू निवासी नैनावली पोखर इस्लामनगर थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ
बरामदगी