देहरादून: मौसम के करवट बदलने के साथ ही राज्यभर में चमोली से लेकर पिथौरागढ़ तक की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैंए जबकि निचले इलाकों में वर्षा का क्रम शुकवार को दोपहर तक बना रहा। चमोली और उत्तरकाशी जनपदों के 150 गांवों में ठीकठाक बर्फबारी हुई। यही नहींए हिमपात से दुश्वारियां भी बढ़ी हैं। गंगोत्री.यमुनोत्री राजमार्गों के साथ ही कई मार्ग बर्फबारी से बाधित हैंए जिससे लोगों को दिक्कतों से दो.चार होना पड़ रहा है।
जैसा पूर्वानुमान थाए उत्तराखंड में मौसम ने ठीक वैसा ही रंग भी दिखाया। गुरुवार से बर्फबारी व बारिश का सिलसिला शुरू हुआ और इसी के साथ चोटियों पर मोटी होने लगी बर्फ की चादर। शुक्रवार दोपहर तक रुक.रुककर बर्फबारी.बारिश होती रही। केदारनाथ में चार फुट तो बदरीनाथ में सात फुट तक बर्फ जमी है
कविन्द्र पयाल
ब्यरो चीफ उत्तराखण्ड