लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने समस्त राजकीय चिकित्सालयों में औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु 1 अरब 52 करोड़ 52 लाख 25 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह जानकारी विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री नर्वेद सिंह ने देते हुये बताया कि इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा औपचारिक आदेश निर्गत कर दिये गये हैं।
श्री सिंह ने बताया जारी शासनादेश के अनुसार प्रथम तिमाही (माह अप्रैल, मई एवं जून), द्वितीय तिमाही (जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर) एवं तृतीय तिमाही (अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर) को मिलाकर अब तक कुल 4 अरब 57 करोड़ 56 लाख 75 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति निर्गत की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि यह भी निर्देश दिये गये हैं कि समस्त मुख्य चिकित्साधिकारी/मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने अधीन चिकित्सालयों में एसेन्शियल ड्रग लिस्ट के अतिरिक्त अन्य जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु उत्तरदायी होंगे।
विशेष सचिव ने कहा कि जारी शासनादेश के अनुसार तृतीय तिमाही (अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर) हेतु स्वीकृत धनराशि 1 अरब 52 करोड़ 52 लाख 25 हजार रूपये का अपरिहार्य कारणों से उपभोग न हो पाने के कारण उसे आगामी चतुर्थ तिमाही (जनवरी, फरवरी एवं मार्च, 2019) हेतु महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उ0प्र0 के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।