आगरा: आगरा में चल रहे संस्कृति के सतरंगी उत्सव ‘ताज महोत्सव’ में आने वाले लोगों को स्वाइन फ्लू से बचाने के लिए टिकट के साथ मास्क दिए जा रहे हैं। जगह-जगह पर डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है। गौरतलब है कि आगरा में अब तक स्वाइन फ्लू से 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
आगरा में एक के बाद एक सामने आए स्वाइन फ्लू के दर्जनों मरीजों और करीब आधा दर्जन मरीजों की जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टी होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। इसी बीच स्वाइन फ्लू के संदिग्घ मरीज की मौत से हर कोई इस बीमारी को लेकर डरा हुआ है। एक ओर जहां ताजनगरी में स्वाइन फ्लू की दस्तक से खलबली मची हुई है, वहीं बुधवार से ताजमहल के पास शिल्पग्राम में 24वें ताज महोत्सव का रंगारंग आगाज हो गया। 10 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में हर साल बड़ी तादात में पर्यटक यहां आते हैं जिनमें विदेशी टूरिस्ट भी हैं। इस बार आगरा में स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि होने से इसका असर देश-विदेश से आने वाले टूरिस्टों की संख्या को प्रभावित कर सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से महोत्सव में विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीएमओ एचएस दानू ने बताया कि महोत्सव में जगह-जगह डॉक्टरों के स्टॉल लगाए गए हैं, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो। स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही ताजमहल भ्रमण को आने वाले पर्यटकों को स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए टिकट विंडो पर टिकट के साथ ही मास्क दिए जा रहे हैं।
4 comments