नयी दिल्ली: देश में पेट्रोल-डीजल के दाम 16 जून से दैनिक आधार पर तय किये जायेंगे, तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ बैठक के बाद तेल विपणन कंपनियों ने आज यह निर्णय लिया, फिलहाल तेल कंपनियां पाक्षिक आधार पर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर घरेलू बाजार में पेट्राेल-डीजल के दाम में बदलाव करती हैं।
दोनों ईंधन के दाम रोजाना बदलने के लिये तेल कंपनियों ने इस वर्ष एक मई से पांच शहरों पुड्डुचेरी,उदयपुर, जमशेदपुर, चंडीगढ़ और विशाखापत्तनम में प्रायोगिक तौर पर शुरू किया था। श्री प्रधान ने बैठक में तेल कंपनियों से पूरे देश में दाम तय करने की नयी व्यवस्था शुरू करने के लिये कहा था।
9 comments