वनप्लस 5T एक बार फिर खबरों में हैं. इस फोन से जुड़ा एक और नया पोस्टर लीक हुआ है. इस नए पोस्टर में वनप्लस 5टी के लॉन्च इवेंट की जानकारी दी गई है. पोस्टर के मुताबिक यह फोन 16 नवंबर को लॉन्च हो सकता है.
इस नई लीक हुई वनप्लस 5टी के पोस्टर की तस्वीर में कई सारी जानकारी है, इसमें फोन की सेल के लॉन्च के बाद ही शुरू होने का भी जिक्र है.
बता दें की इससे पहले भी वनप्लस 5टी के लॉन्च की खबर आई थी. जिसमें कहा गया था कि यह फोन 5 नवंबर को लॉन्च हो सकता है. इस इवेंट के लिए इनवाईट भेजे जाने की भी खबर थी. प्रेस इनवाईट की बात करें तो इसमें एक धुंधली सी T की तसवीर बनी थी. T इस इनवाईट के एक दम सेंटर में लिखा गया था. हालांकि यह खबर सही नहीं लगती है, क्योंकि कंपनी की ओर से कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है.
अभी तक सामने आए रुमर्स को देखें तो कहा जा रहा है कि वनप्लस 5स्मार्टफोन इन दिनों आने वाले हाई एंड स्मार्टफोन की तरह ही फुल व्यू डिस्प्ले के साथ आएगा, जो कि नैरो बेज़ल और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो डिस्प्ले का होगा. इसका डिस्प्ले 6इंच का हो सकता है, जिसका रेसोल्यूशन 2160*1080 पिक्सल है. इस फोन में डूअल रियर कैमरा दिया जाएगा, साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. वनप्लस 5T का प्रोसेसर, रैम, इंटरनल स्टोरेज, बैटरी साइज़ और कनेक्टिविटी आप्शन के बारे में कोई जानकारी नहीं है.