नई दिल्ली: पर्यटन मंत्रालय जीवन के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता की आवश्यकता के प्रति सामान्य जागरूकता पैदा करने के लिए 16 से 30 सितंबर, 2016 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाएगा। पर्यटन मंत्रालय ने इस पखवाड़ा के लिए निम्नलिखित क्रिया-कलापों का संचालन करने का फैसला किया है –
1. पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी एवं कर्मचारी पखवाड़े के दौरान दोपहर में 10 पहले से चुने हुए पर्यटन स्थलों की सफाई का कार्य शुरू करेंगे ।
2. सफाई के अतिरिक्त पर्यटन मंत्रालय के अधिकारी एवं कर्मचारी परिवहन भवन एवं सी-1 हटमेंट तथा इसके इर्द-गिर्द के स्थानों की सफाई करेंगे और स्वच्छ कार्यालय वातावरण अर्जित करने के लिए बेकार पड़े पुराने दस्तावेजों एवं फाइलों को हटाएंगे।
3. 24 सितंबर, 2016 को अंग्रेजी में एवं 25 सितंबर, 2016 को हिंदी में स्वच्छता के शीर्षक पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
4. 27 सितंबर के विश्व पर्यटन दिवस होने के महत्व पर विचार करते हुए पर्यटन मंत्रालय परिवहन भवन से इंडिया गेट तक ‘स्वच्छ पर्यटन के लिए दौड़’ का आयोजन करेगा, जिसमें आम जनता, पर्यटन मंत्रालय के संस्थानों के छात्रों और संकाय तथा मंत्रालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी भाग लेंगे।
5. स्वच्छता के प्रति किये गये प्रयासों को सम्मानित करने एवं प्रोत्साहित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय के मुख्यालय, क्षेत्रीय एवं घरेलू कार्यालयों के सबसे चुस्त-दुरूस्त/सबसे स्वच्छ कार्यालयों को विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर, 2016) पर पुरस्कार एवं सराहना प्रमाण-पत्र वितरित किये जाएंगे।