महाराजगंज: जहां एक तरफ दुर्गा पूजा मेला में लोगों की भीड़ लगी हुई है वही एक 16 साल की बच्ची रस्सी पर अपने करतब को दिखाते हुए अपने अपने परिवार के पेट की आग को बुझाने में लगी हुई थी।
आज सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे रेलवे स्टेशन रोड पर एक 16 वर्षीय लड़की सिर पर चार बड़े छोटे बर्तनों को रख कर एक लंबी रस्सी पर एक बांस के डंडे से बैलेंस बनाते हुए चल रही थी, पहले नंगे पांव चली, फिर चप्पल पहन कर चली फिर थाली पर चली, इसके बाद साइकिल की रिंग को उसी पर रख कर रिंग के सहारे चली, इस दौरान जरा सा चूक जिंदगी को खत्म भी कर सकता, इस तरह उसने कई करतब दिखाए, इस दौरान नीचे उसकी मां माइक से बोल रही थी, आने जाने वाले लोग नीचे रखे थाली में कुछ पैसे देते रहे। मेले में तरह तरह के तमाम परिवार के बच्चे बच्चियां मेला देखने के लिए आए हुए हैं इस बीच बच्ची मेला न देखकर इस मेले में अपने करतब दिखाते हुए अपने अपने पेट की आग बुझाने में लगी हुई है। साभार यूपीयूके लाइव