16 मार्च का दिन भारतीय क्रिकेट फैंन्स के लिए बेहत खास है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने इस दिन जो कारनामा किया उसे दुनिया का शायद ही कोई बल्लेबाज कर पाए। सचिन का ये रिकॉर्ड दूसरे क्रिकेटर के लिए सपने की तरह हैं।
16 मार्च 2012 को भारत एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेल रहा था। यही वही मैच था जब सचिन तेदुलकर और उनके चाहने वालों का इंतजार खत्म हुआ। सचिन ने इस मैच में अपने क्रिकेट करिअर का 100वां शतक लगाकर नया कीर्तिमान रच दिया।
सचिन के लिए यह शतक बेहद खास था क्योंकि उन्हें अपने सौवें शतक तक पहुंचने के लिए 12 ओडीआई मैचों का इंतजार करना पड़ा था। इस दौरान वह कई बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे। बांग्लादेश के खिलाफ सचिन को शतक लगाते ही उनके नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया था। सचिन आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त सभी देशों के खिलाफ सैकड़ा जड़ने वाले खिलाड़ी बने थे।
भारत के काम नहीं आया सचिन का शतक
सचिन के शतक के बावजूद भारत ये मैच बांग्लादेश से हार गया था। बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने सचिन और गौतम गंभीर आए। गौतम गंभी सचिन का साथ ज्यादा देर तक नहीं निभा पाए और वह शैफुल इस्लाम का शिकार बने।
सचिन एक छोर संभाले रखा। सचिन ने इस मैच में अपना शतक 138 गेदों पर पूरा किया था। सचिन ने आउट होने से पहले 147 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 114 रनों की पारी खेली थी। सचिन के अलावा विराट कोहली ने 66 सुरेश रैना ने 51 रनों की पारियां खेली थीं। भारत ने 5 विकेट पर 289 रनों का स्कोर बनाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम पहला विकेट जल्दी खोने के बावजूद ताबड़तोड़ क्रिकेट खेली। बांग्लादेश की और से तमीम इकबाल 70, जहूरुल इस्लाम 53, नासिर हुसैन 54 ने अर्धशतक जड़े। वहीं शाकिब अल हसन 49 और कप्तान मुश्फिकुर रहीम ने 46 रनों की तेज तर्रार पारियां खेलकर भारत के जबड़े से जीत खींच ली। बांग्लादेश ने इस मैच में भारत को 5 विकेट से हराया था।
कया है सचिन का पूरा रिकॉर्ड
बता दें सचिन तेंदुलकर ने अपने क्रिकेट करिअर में कुल 664 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। जिनमें उनके 200 टेस्ट 463 वनडे मैच शामिल हैं। सचिन ने 1 मात्र टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है। 200 टेस्ट मैचों में सचिन 51 शतक और 68 अर्धशतकों के जरिए 15921 रन बनाए हैं, वहीं 49 शतक और 96 अर्धशतकों सहित वनडे में सचिन ने 18426 रन बनाए जबकि 1 टी20 में महज उनके 10 रन हैं ।सचिन का टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर 248 रन है वहीं वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 200 रन नाबाद रहा है।
हरिभूमि