देहरादून: 17 वी ब्लाक स्तरीय शीतकालीन एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता (विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित) का शुभारम्भ नरेन्द्रनगर राजकीय इण्टर कालेज के प्रांगण में उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष, श्री प्रेम चन्द अग्रवाल द्वारा मशाल जलाकर कर किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखण्ड में अनेक प्रतिभाए है आवश्कता उन्हें तराशने की है। जनपद टिहरी गढ़वाल के लगभग 50 से अधिक विद्यालयों ने इस ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इस अवसर पर श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति भी जागरूप होना चाहिए। श्री अग्रवाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विधान सभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कार्यक्रम में स्वच्छता पर आधारित छात्र-छात्राओं द्वारा नाटिका भी प्रस्तुत की गयी। श्री अग्रवाल ने इस नाटिका से प्रभावित होकर कहा कि हम सब लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूप होना चाहिए। उन्होंने स्वच्छता अभियान को जन आन्दोलन के रूप में शुरू करने को भी कहा है।
इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश चन्द गौड, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री एस0पी0 सेमवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा राणा, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री ओ0पी0 शर्मा, प्रधानाचार्य कार्यकम श्रीमती शशि भट्ट, मण्डल अध्यक्ष श्री राजपाल पुण्डीर, प्रधानाचार्य प्यारेलाल रतुड़ी, जे0एस0 व्यंगारी, चतुर लाल सुमन, राम मोहन नौटियाल, डा0 प्रेम सिंह, युवामोर्चा जिला मंत्री नरेन्द्र नेगी, श्रीमती आशा टमटा, श्रीमती विजय लक्ष्मी, विवेक उनियाल, आलोक गौतम, दीवान सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि लोग मौजूद थे।