नई दिल्ली: सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने आज हरियाणा के मानेसर में आतंकवाद का मुकाबला करने पर आयोजित की गई 17वीं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया। इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड द्वारा किया गया।
इस अवसर पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है और आतंकवाद के नापाक निशान किसी एक देश की सीमा तक ही सीमित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश के भीतर अवस्थित समस्त संबंधित एजेंसियों के बीच समुचित तालमेल होना चाहिए और इसके साथ ही विभिन्न देशों की एजेंसियों के बीच भी उचित समन्वय होना चाहिए, क्योंकि जब भी हम अलग-थलग रहते हैं तो हमारे चौकस न रहने का लाभ आतंकवादी उठा लेते हैं। मंत्री महोदय ने कहा कि अब हमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पर अधिक फोकस करना चाहिए।