सहारनपुर: जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पी.के. पाण्डेय ने सभी रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये है कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश 18 मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को उनके आरक्षित प्रतीक चिन्ह वर्णानुक्रम के अनुसार आवंटित किये जाये। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्थान पर मान्यता प्राप्त 18 राजनैतिक दलों के उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहे है तो उनके प्रतीक चिन्ह किसी अन्य को आवंटित नहीं किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा 42 मुक्त प्रतीक चिन्हों को निर्दलीय उम्मीदवारों में वर्णानुक्रम के अनुसार ही आवंटित किये जायें।
श्री पाण्डेय ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में सभी रिटर्निंग आफिसरों व सहायक रिटर्निंग आफिसरों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सभी रिटर्निंग आफिसर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें।
उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग में 92 राजनैतिक दल पंजीकृत है। 18 राजनैतिक दल मान्यता प्राप्त है तथा 74 अमान्यता प्राप्त/अनन्तिम रूप से पंजीकृत राजनैतिक दल है। उन्होंने बताया कि अमान्यता प्राप्त/अनन्तिम रूप से पंजीकृत 19 राजनैतिक दलों को प्रतीक चिन्ह आवंटित कर दिये गये है। उन्होंने कहा कि ऐसे 19 राजनैतिक दलों के उम्मीदवारों को उनकी मांग के अनुसार पंजीकृत प्रतीक चिन्ह ही आवंटित किये जाये। शेष 55 अमान्यता प्राप्त/पंजीकृत राजनैतिक दलों को आयोग द्वारा निर्धारित 146 प्रतीक चिन्हों का आवंटन विहित प्रक्रिया अपनाते हुए किया जायें। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया में उम्मीदवारों के नाम वर्णानुक्रम में ही लिखे जायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग आफिसरों को निर्देश दिये कि वे आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई निर्देश पुस्तिका का अध्ययन अवश्य कर लें तथा उसमें दिये गये नियमों का सख्ती से पालन किया जाना सुनिशिचत करें।
उन्होंने कहा कि मतपत्रों के मुद्रण से पूर्व यह सुनिशिचत कर ले कि उमें छव्ज्। (उपर्युक्त में से कोई नही) विकल्प को आवश्यक रूप से अंकित किया जाये। उन्होंने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन सुनिशिचत कराये। उनहोंने कहा कि उम्मीदवारों की सूची बनाते समय तथा प्रतीक चिन्ह आवंटित करते समय भली प्रकार जांचने के बाद ही कम्प्यूटर में फीड कराया जायें।
इस अवसर पर अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार, सभी उप जिलाधिकारी, रिटर्निंग आफिसर व सहायक रिटर्निंग आफिसरों सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।