लखनऊ: उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की माडल शाॅप सहित देशी मदिरा,विदेशी मदिरा, बीयर, और भांग की कुल 1023 फुटकर दुकानों का आज ई-लाटरी के माध्यम से व्यवस्थापन किया गया। इस व्यवस्थापन में कुल देशी मदिरा की 363, विदेशी मदिरा की 149, बीयर की 202, भांग की 291 दुकानों एवं 18 माडल शाॅप का व्यवस्थापन किया गया।
यह जानकारी देते हुए संयुक्त आबकारी आयुक्त (टास्क फोर्स) श्री हरिश्चन्द्र ने बताया कि ई-लाटरी जनपद स्तर पर जिला स्तरीय चयन समिति एवं मण्डलायुक्त द्वारा नामित पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में उपस्थित आवेदकों के समक्ष संपादित की गयी। द्वितीय चरण की इस ई-लाटरी में समस्त प्रकार की कुल 1030 दुकानों की लाटरी की गयी जिनके, सापेक्ष कुल 2546 आवेदन पत्र अर्ह पाये गये थे। उन्होंने बताया कि ई-लाटरी की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुयी।
श्री हरिश्चन्द्र ने बताया कि लाटरी स्थल पर ही चयनित आवंटियों को उनके आवंटन आदेश सिस्टम से सीधे प्रिंट कर जिला आबकारी अधिकारियों द्वारा उपलब्ध करा दियेे गये।