18 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

19 नए चेहरे राज्य मंत्री के रूप में शामिल

देश-विदेश

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार कर 19 नए चेहरे राज्य मंत्री के रूप में शामिल किए तथा पर्यावरण राज्य मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को प्रमोशन दे कर कैबिनेट मंत्री बनाया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित भव्य समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नए मंत्रियों में दो महिलाएं शामिल हैं। मंत्रिपरिषद के विस्तार में सबसे अधिक चार मंत्री राजस्थान से शामिल किए गए हैं।

विधानसभा चुनाव वाले राज्य उत्तर प्रदेश से तीन तथा उत्तराखंड से एक मंत्री शामिल किया गया है। उत्तराखंड को मोदी सरकार में पहली बार प्रतिनिधित्व दिया गया है। मध्य प्रदेश तथा गुजरात से तीन-तीन, महाराष्ट्र से दो और असम , पश्चिम बंगाल तथा कर्नाटक से एक – एक मंत्री बनाया गया है। मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के दो सहयोगी दलों अपना दल तथा रिपब्लिकन पार्टी आफ इंडिया (आरपीआई) को भी मंत्रिपरिषद में प्रतिनिधित्व दिया है।

अपना दल की अनुप्रिया पटेल तथा आरपीआई के रामदास अठावले को मंत्री बनाया गया है। पुराने सहयोगी दलों शिवसेना तथा शिरोमणि अकाली दल को इस विस्तार में जगह नहीं दी गई है जिनके पहले से कुछ मंत्री मंत्रिपरिषद में शामिल हैं। प्रधानमंत्री का मुख्य फोकस एनर्जी, एक्सपीरियंस और एक्सपरटाइज पर है।

इन्होंने भी ली शपथ
-मध्य प्रदेश के मंड्या से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने शपथ ली।
-एस.एस. आहलूवालिया ने शपथ ली।
-रमेश जिगाजिगानी ने राज्य मंत्री की शपथ ली।
-विजय गोयल को भी मंत्रिमंडल में जगह मिली, शपथ ग्रहण की।
-एम.जे. अकबर ने ली मंत्री पद की शपथ। अकबर मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद और जाने-माने पत्रकार हैं।
-राजेन गोहेन ने ली मंत्री पद की शपथ। राजेन असम के नवगांव से हैं लोकसभा सांसद
-गुजरात से सांसद पुरुषोत्तम रुपाला ने राज्यमंत्री की शपथ ली।
-राजस्थान से भाजपा सांसद अर्जुन राम मेघवाल मोदी सरकार में राज्यमंत्री बने। साइकिल से राष्ट्रपति भवन पहुंचे।
-अनिल माधव दवे ने ली मंत्री पद की शपथ, मध्य प्रदेश से हैं राज्यसभा सांसद।
-गुजरात से संसद सदस्य जसवंत सिंह भाभोर ने मंत्री पद की शपथ ली।
-यूपी से सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने राज्यमंत्री की शपथ ली।
-मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल बनीं राज्यमंत्री।
-राजस्थान के पाली से सांसद पी.पी. चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली।
-नागौर, राजस्थान से पहली बार सांसद बने सीआर चौधरी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली।
-कृष्णा राज शाहजहांपुर से सांसद हैं, ने मंत्री पद की शपथ ली
-अजय टमटा दलित नेता हैं और अल्मोड़ा से सांसद हैं।
-सुभाष भामरे धुले से बीजेपी सांसद हैं।
-रामदास अठावले एनडीए के सहयोगी दल। आरपीआई चीफ हैं।
-मनसुख मनदाविया दाहोद से सांसद हैं।

मोदी सरकार दे रही शैक्षणि‍क योग्यता को तरजीह
मोदी सरकार में इस बार नए मंत्रियों के चयन में शैक्षणिक योग्यता का भी खास ख्याल रखा गया है। नए मंत्रियों की सूची में शुमार महेंद्र नाथ पांडेय बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी हैं, जबकि सुभाष रामराव भाम्ब्रे कैंसर सर्जरी में सुपर स्पेशलाइजेशन रखते हैं।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More