लखनऊः सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अधीन जाखलौन पम्प कैनाल जनपद ललितपुर में नहर के हेड पर सोलर पैनल लगाकर 2.5 मेगावाट बिजली का उत्पादन कर एक करोड़ यूनिट हर साल पम्प कैनाल के विद्युत व्यय को कम किया जायेगा। यह परियोजना नाबार्ड से वित्त पोषित है।
सिंचाई जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस परियोजना की लागत 19.87 करोड़ रुपये है। इस परियोजना के पूरा हो जाने पर हर साल लगभग 60 लाख यूनिट ग्रीन ऊर्जा प्राप्त हो सकेगी। इसके साथ ही बिजली के बिल के रूप में दिया जाने वाला व्यय भी बचेगा।