देहरादून: प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, समाज कल्याण, आयुष, आयुष शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में विधान सभा सभागार में डेंगू नियंत्रण, एमएसबीवाई, मेडिकल स्क्रीनिंग कैम्प प्रगति सम्बन्धित बैठक सम्पन्न हुई।
उन्होंने आगामी 2 अक्टूबार से पुनः संचालित किये जाने वाले मेडिकल स्क्रीनिंग कैम्पों की तैयारी की समीक्षा की। ज्ञातव्य है कि स्वास्थ्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी की प्रभावी पहल पर प्रदेश के सुदूरस्थ इलाकों में 4 डाॅक्टरों की अत्याधुनिक यथा एक्स-रे, पैथोलाॅजी से लैस डाॅक्टरों की टीम द्वारा मौके पर ही रोगियों को दवाईयाॅ उपलब्ध कराई जा रही हैं, तथा इन टीमों में एक फिजिशियन, एक चाइल्ड स्पेशलिस्ट तथा एक गायनोकोलाॅजिस्ट तथा एक जीडीएमओ व पैरामेडिक्स स्टाॅफ उपचार कर रहा है। आॅपरेशन हेतु मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में सूचीबद्ध बड़े अस्पतालों में शल्य चिकित्सा/उपचार हेतु संस्तुत किया जाता है। ज्ञातव्य है कि 2 सितम्बर से आरम्भ इस योजना को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा लाॅन्च किया जा चुका है जिसका दूसरा चरण 2 अक्टूबर से शुरू होगा जिसमें गढ़वाल तथा कुुमाऊॅ मण्डल में 3-3 टीमों द्वारा 66-66 मेडिकल स्क्रीनिंग कैम्प लगाये जायेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने नोडल अधिकारी एम0एस0बी0वाई0 को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना में सूचीबद्ध प्राइवेट अस्पतालों के दावों का भुगतान तेजी से करें, ताकि योजना के लाभार्थियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। प्राइवेट अस्पतालों द्वारा मंत्री के संज्ञान में लाया गया कि एम0एस0बी0वाई0 में हृदय रोग के इन्वेशटिगेशन का प्राविधान पैकेज में न शामिल होने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिससे मरीजों द्वारा शिकायतें की जा रही हैं इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कम्पनी के अधिकारियों को इन्वेशटिगेशन (एंजियोग्राफी) के व्यय का भी भुगतान उपचार करने वाले अस्पतालों को करने के निर्देश दिये तथा इस सम्बन्ध में सरकार द्वारा भी सहयोग का आश्वासन दिया गया। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना के लिए जारी टोल फ्री नम्बर 18001200180 की भी समय-समय पर जांच करते रहें।
श्री नेगी ने प्राइवेट चिकित्सालयों से डेंगू के एलाईजा टेस्ट की दर 1000 रूपये करने तथा रैपिड टेस्ट 800 रू0 करने पर सहमति कराई तथा निर्धारित दरों की सूची अस्पताल में चस्पा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि डेंगू के टेस्ट की बढ़ती दरों की वसूली को लेकर अनेक शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि यदि कहीं पर ऐसी शिकायत पाई जाती हैं तो उसे टोल फ्री नम्बर 18001801200 में जानकारी दें। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राइवेट अस्पताल में भर्ती डेंगू के मरीज को प्लेटलेटस आपूर्ति में कठिनाई नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अधिक से अधिक ब्लड डोनेशन कैम्प लगाने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य मंत्री ने मुख्य चिकित्साधिकारी, देहरादून को निर्देश दिये कि सम्भावित इलाकों में शिविर लगाएं तथा सघन Pyriproxifen दवा का छिड़काव के साथ-साथ लोगों को जागरूक करें। उन्होंने प्रत्येक रविवार को 2-2 कैम्प आयोजन के निर्देश देते हुए इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन से इन कैम्पों के लिए 4 डाॅक्टर उपलब्ध कराने की अपेक्षा की जिस पर आई0एम0ए0 द्वारा स्वीकारोक्ति दी गई। उन्होंने लोगों से कूलर में रखे पानी को भी सुखाते रहने की अपील की तथा जिलाधिकारी के निर्देशन में आयोजित इन कैम्पों में कार्यदायी संस्थाओं को भी शामिल कराने के निर्देश दिये ताकि शिविर केे दौरान कार्यदायी संस्थाएं अपने निर्माण स्थलों की सफाई इस तरह से करें, जिससे डेंगू रोग को बढ़ावा देने वाली स्थिति यथा पानी का जमाव न हो पाय।
इससे पूर्व महानिदेशक स्वास्थ्य में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने समस्त मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिक्षकों से प्रदेश में दूरस्थ स्थानों में निःशुल्क डायग्नोस्टिक परीक्षण तथा निःशुल्क जेनरिक दवाईयाँ वितरण की कार्ययोजना 3 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ओम प्रकाश, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ0 कुसुम नरियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 वाई0एस0थपलियाल, निदेशक सी0एम0आई0 डाॅ0 आर0के0जैन, डाॅ0 हरीश कोहली, डाॅ0 राकेश कालरा, आई0एम0ए0 अध्यक्ष डाॅ0 जे0पी0शर्मा, सचिव डाॅ0 मोहित गोयल सहित बजाज एलाइंस के पंकज कपूर आदि उपस्थित थे।
2 comments