लखनऊ: प्रदेश भर में नकली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने के मामले में 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किये जा रहे अथक प्रयासों के फलस्वरूप थाना गंगनहर, रूड़की, उत्तराखंड स्थित एक नकली दवा निर्माता कम्पनी एवं एक नकली दवा प्रतिष्ठान से भारी मात्रा में विभिन्न मल्टीनेशनल कम्पनियों की नकली औषधियों के साथ पैकिंग मटीरियल के साथ-साथ प्रयुक्त मशीन आदि बरामद की गयीं। यह जानकारी औषधि अनुज्ञापन एवं नियंत्रण प्राधिकारी, श्री ए0के0जैन ने दी।
गौरतलब है कि बीते दिनों जनपद अमरोहा में निर्धारित मूल्य से कम कीमत पर औषधि बेचे जाने की शिकायत पर थाना हसनपुर के अन्तर्गत करीब 3 करोड़ रूपये कीमत की नकली व नशीली दवाइयांे के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार करते हुए एफ0आई0आर0 दर्ज कराई गई थी। उसी क्रम में विभाग द्वारा लगातार नकली व नशीली दवाइयांे को रोकने के अथक प्रयास किए जा रहे हैं।