लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री श्री सूर्य प्रताप शाही ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ाई के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा स्थापित उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में अपने विधायक निधि से 80,00,000 (अस्सी लाख) रुपये दिए जाने की घोषणा की है। इससे पूर्व भी श्री शाही द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 20,00,000 (बीस लाख) रुपये और एक माह का वेतन (समस्त भत्तों सहित) दिया जा चुका है।
श्री शाही ने बताया कि इस प्रकार कोरोना से इस लड़ाई में उनके द्वारा 1,00,00,000 (1 करोड़) रुपये की धनराशि का योगदान विधायक निधि से किया गया है। इसके अतिरिक्त एक माह का वेतन समस्त भत्तों सहित दिये जाने की भी अनुमति प्रदान की गई है।