लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीद एसपी मुकुल द्विवेदी और संतोष यादव के घरवालों को 50-50 लाख रुपये, सरकारी नौकरी और असाधारण पेशन देने की भी घोषणा की है। जवाहर बाग में अवैध कब्जा हटाने के दौरान हुई झड़प में एसपी मुकुल द्विवेदी और संतोष यादव सहित करीब 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
मथुरा के जवाहर बाग में गुरुवारको स्वाधीन भारत सुभाष सेना नाम के संगठन और पुलिस के बीच जबरदस्त मुठभेड़ और भारी हिंसा हुई थी। एक जनहित याचिका के बाद इलाहाबाद कोर्ट ने प्रशासन से जवाहरबाग खाली कराने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री ने इससे पहले परिजनों को 20 लाख रुपये देने की घोषणा की थी जिस पर एसपी मुकुल की मां ने कहा था, मुझे पैसे नहीं चाहिए। मुख्यमंत्री मुझे मेरा बेटा वापस दे दें। वह हमसे 20 लाख रुपये ले लें लेकिन मेरा बेटा वापस ले आएं।