नई दिल्ली: होली त्योहार पर मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने राजधानी में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे। खासकर सड़क पर यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्ती का ही असर रहा कि लोगों ने नियमों का पालन किया, वहीं नियम तोड़ने पर कड़ी कार्रवाई भी की गई। समाचार एजेंसी के मुताबिक, होली के दिन शराब का सेवन कर वाहन चलाने पर 647 चालान किए गए, जबकि दो पहिया वाहनों पर तीन लोगों के बैठकर सफर करने के चलते 181 चालान किए गए। इसके अलावा, ऐसे 1192 लोगों को चालान बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चलाने पर किया गया। इसी के साथ खतरनाक ढंग से वाहन चलाने पर 156 लोगों को चालान हुआ।