देहरादून: प्रदेश के चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, समाज कल्याण, आयुष, आयुष शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, अर्ध सैनिक कल्याण, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में अवशेष गन्ना मूल्य भूगतान की स्थिति वर्ष 2015-16 की समीक्षा बैठक की।
उन्होंने हरिद्वार जनपद की लिब्बर हेड़ी, इकबालपुर तथा लक्सर की शुगर कैन मिल्स को किसानों के अवशेष गन्ना मूल्य धनराशि का शीघ्रताशीघ्र भूगतान करने के निर्देश दिये। गन्ना शुगर मिल्स द्वारा अगस्त माह तक दिये जाने भूगतान में लिब्बर हेड़ी गन्ना मिल्स 14 करोड़ रूपये, इकबालपुर मिल्स द्वारा 5 करोड़ रूपये अगस्त माह के अन्त तक भूगतान करने का आश्वासन दिया तथा अवशेष भूगतान को शीघ्रता से करने का आश्वासन दिया। मा0 मंत्री ने सभी शुगर मिल्स को तत्काल अवशेष भुगतान निर्गत करने के निर्देश दिये तथा भविष्य में किसानों की शिकायत न मिलने की शुगर मिल्स को चेतावनी दी।
इस अवसर पर संयुक्त चीनी आयुक्त रामबदल वर्मा, लिब्बरहेड़ी गन्ना मिल्स के एसएम एल0एस0लाम्बा, इकबालपुर मिल्स के जीएम पवन धींगर, लक्सर शुगर मिल्स के जीएम अजब कण्डेलवाल एवं ए0के0 भट्ट आदि उपस्थित थे।