लखनऊ: उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा ‘महिलाओं के लिए पुलिस आरक्षी की सीधी भर्ती-2015’ की सूचना/विज्ञप्ति दिनांक 29-12-2015 को प्रकाशित करायी गयी थी, जिसके अन्तर्गत दिनांक 25-01-2016 से 24-02-2016 तक महिला अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन पत्र भरे गये थे।
2- महिला अभ्यर्थियों के द्वारा भरे गये आॅनलाइन आवेदन पत्र के आधार पर 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड की अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों (10वीं की बोर्ड की परीक्षा के आधार पर अधिकतम 100 अंक एवं 12वीं की बोर्ड की परीक्षा के आधार पर अधिकतम 200 अंक कुल 300 अंक) के आधार पर जिन्हें 210.17 या उससे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं, वे अगले चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु अर्ह पायी गयीं है। शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 07-04-2016 से 12 जिलों में सम्पन्न करायी जानी है।
3- शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये चयनित महिला अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट http://prpb.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्मतिथि आदि का अंकन कर अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकती हैं ।
4- उक्त के अतिरिक्त पुरूषों के लिए पुलिस आरक्षी एवं आरक्षी पीएसी के पदों पर सीधी भर्ती-2015 के अन्तर्गत अगले चरण की होने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 16-04-2016 से कराया जाना प्रस्तावित है। पुरूष अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु कटआॅफ 191.67 अंक है। पुरूष अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र शीघ्र ही बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये जायेंगे।