नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली एनडीए सरकार का दूसरा पूर्ण बजट संसद में पेश किया। बजट पेश करने से पहले संसद में कैबिनेट की मीटिंग हुई, जिसमें बजट पर कैबिनेट ने
मुहर लगाई। इस मीटिंग में जेटली ने मंत्रियों को बजट की जानकारी दी:-
1. सभी टैक्स योग्य सेवाओं पर 0.5 कृषि कल्याण सेस लगाया जाएगा.
2. विभिन्न मंत्रालयों की तरफ से लगाए जाने वाले 13 तरह के टैक्स खत्म.
3. एक जून से कृषि कल्याण उपकर लगाया जाएगा.
4. ब्रांडेड कपड़े, पान मसाला महंगा.
5. काला धन सामने लाने का एक और मौका मिलेगा.
6. छोटी-बड़ी सभी कारें महंगी.
7. कोयला महंगा, सिगार, सिगरेट, गुटखा महंगा.
8. सोना, हीरे के गहने महंगे हुए.
9. बीड़ी छोड़ सभी तंबाकू उत्पाद और सिगरेट पर उत्पाद शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया.
10.डीजल गाड़ी पर 2.5 प्रतिशत उपकर, छोटी गाड़ी पर 1 प्रतिशत उप कर.
11.एसयूवी पर टैक्स 4 प्रतिशत बढ़ा, सभी कारें महंगी होंगी.
12. 10 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली कारों पर एक फीसदी टीडीएस.
13. अमीरों पर टैक्स बढ़ा, 1 करोड़ की आय पर सरचार्ज 12 प्रतिशत से बढ़कर15 प्रतिशत हुआ.
14. मकान भत्ता 24000 रुपए से बढ़कर 60000 रुपए.
15. सस्ते आवास को बढ़ावा.
16. 5 लाख रुपए तक की आमदनी पर टैक्स में छूट की सीमा 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए की.
17. छोटे करदाताओं को राहत.
3 comments