अगले साल (2018) में हज पर जाने के लिए 15 नवंबर से आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे। आवेदन भरने की आखिरी तारीख सात दिसंबर तय की गई है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रविवार को हज-2018 की घोषणा की है। मुंबई के हज हाउस में हज-2018 की घोषणा करते हुए नकवी ने कहा कि इस बार केंद्र सरकार ने हज की घोषणा पिछले साल के मुकाबले लगभग एक महीने पहले कर दी है। इससे संबंधित एजेंसियों को तैयारी करने का पर्याप्त अवसर मिलेगा और हाजियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं मुहैया कराने में मदद मिलेगी। हज पर जाने के लिए इच्छुक भारतीय हज समिति की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भर सकते हैं। हज के लिए फार्म ऑनलाइन भरे जाते हैं।
नकवी ने इस दौरान नया हज मोबाइल ऐप भी लांच किया। इस ऐप से हाजियों को ऑनलाइन आवेदन करने में सहूलियत होगी। हज के लिए आवेदन, पूछताछ एवं सूचना, हज से सम्बंधित नवीनतम गतिविधियों की जानकारी और ई-पेमेंट इस ऐप के जरिए किया जा सकेगा।