हाल ही में राजकुमार हिरानी की मच अवेटेड फिल्म संजू का टीजर रिलीज किया गया है। संजय दत्त की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में रणबीर कपूर संजू बाबा के किरदार में नजर आए। इस टीजर के बाद फिल्म को इतनी तारीफें मिल रही है कि इसे अभी से ही कई लोगों ने ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है। इस बात का सूबत टीजर को एक दिन में मिले 2 करोड़ व्यूज से ही मिल जाता है। राजकुमार हिरानी ने संजू की टीजर की सक्सेस को देखते हुए एक और सुपरहिट मसाला फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है।
[400 करोड़ी स्टार, अब तक एक भी Flop नहीं, संजय दत्त से लेकर Khan तक इनके फैन]
जी हां! खबरों की मानें तो संजू के बाद अब राजकुमार हिरानी अपनी अगली फिल्म पर काम करने वाले हैं। ये फिल्म राजकुमार की ब्लॉकबस्टर सीरीज मुन्ना भाई की सीक्वल फिल्म होगी। यानी कि राजकुमार हिरानी मुन्ना भाई 3 लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। संजय दत्त और अरशद वारसी स्टारर ‘मुन्ना भाई’ सीरीज बॉलीवुड की सबसे सफल फ्रैंचाइज में से एक मानी जाती है। इस फिल्म के फैन्स बेसब्री से इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने कन्फर्म किया है कि वह संजय दत्त के साथ ‘मुन्ना भाई 3’ पर जल्द काम शुरू करेंगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, राजकुमार हिरानी ने ‘मुन्ना भाई 3’ की स्क्रिप्ट पर काम करना भी शुरू कर दिया था लेकिन जब संजय दत्त ने अपनी जिंदगी के बारे में उन्हें बताया तो उन्होंने पहले ‘संजू’ बनाने का फैसला किया और ‘मुन्ना भाई 3’ को टाल दिया। वहीं इससे पहले आई मुन्ना भाई सीरीज की दोनों फिल्में सुपरहिट रही हैं और इन फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई भी की है, हो भी क्यों न, राजकुमार हिरानी की फिल्म जो है। राजकुमार बॉलीवुड के सबसे सफल डायरेक्टर माने जाते हैं। उन्होंने आजतक कोई भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। आगे जानें राजकुमार की ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बारे में और जानें इन फिल्मों ने कितनी कमाई की।
मुन्ना भाई MBBS
2003 में आई मुन्ना भाई MBBS ने 34 करोड़,
लगे रहो मुन्ना भाई
2006 में लगे रहो मुन्ना भाई ने 102 करोड़,
3 इडियट्स
2009 में आई 3 इडियट्स ने 273 करोड़,
पीके
2014 में आई पीके ने 448 करोड़ की कमाई की है।
नाम ही 100 करोड़ी
माना तो यहां तक जाता है कि हिरानी का नाम ही बॉक्स ऑफिस पर भी 100 फीसदी सक्सेस की गारंटी हैं।
15 सालों में..
बतौर डायरेक्टर पिछले 15 सालों में अब तक राजकुमार हिरानी ने 5 फिल्मों का निर्देशन किया है और इनमें से 4 सुपरहिट रही हैं, जबकि पांचवी फिल्म यानी कि ‘संजू’ रिलीज के लिए तैयार है।
पहली फिल्म
डायरेक्टर के तौर पर राजकुमार ने सबसे पहली फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ डायरेक्ट की जिसे ‘कल्ट क्लासिक’ कहा जाता है।
एक भी फ्लॉप नहीं
वहीं 15 सालों में अब तक राजकुमार हिरानी का फिल्मी फॉर्म्यूला कभी फ्लॉप नहीं हुआ है।
संजय दत्त होंगे या नहीं
वहीं बताया ये भी जा रहा है कि मुन्ना भाई 3 का हिस्सा संजय दत्त नहीं बल्कि कोई और स्टार भी हो सकते हैं।
बनते-बनते रह गई फिल्म
बता दें कि कुछ साल पहले राजकुमार हिरानी ने संजय और अरशद के साथ ‘मुन्ना भाई चले अमेरिका’ नाम से फिल्म बनाने की तैयारी की थी। साल 2007 में इस फिल्म का एक टीजर भी रिलीज किया गया था लेकिन यह प्रॉजेक्ट आगे नहीं बढ़ सका था।
Filmi Beat