मुंबई: सोनी चैनल पर कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 9 का सफर 23 अक्तूबर को खत्म होने जा रहा है। 23 अक्तूबर को केबीसी के इस सीजन का अंतिम एपीसोड टेलीकास्ट होगा। इस सीजन की शुरुआत 28 अगस्त से की गई थी और ये अब तक केबीसी के सीजन में सबसे कम समय के लिए रहा। इस बार केबीसी में इस गेम शो की अधिकतम राशि 7 करोड़ किसी ने नहीं जीती है, लेकिन झारखंड के जमशेदपुर से आईं अनामिका मजूमदार इकलौती प्रतियोगी रहीं, जिन्होंने एक करोड़ की राशि जीती। इस बार केबीसी के सेट पर बच्चन का जन्मदिन भी हाल ही में मनाया गया, जहां बच्चन बहुत भावुक होते नजर आए।
चैनल ने कहा है कि केबीसी का अगला सीजन आएगा और बच्चन ही इसे होस्ट करेंगे। केबीसी की जगह सोनी चैनल पर दो नए शोज लांच होने जा रहे हैं। पहला शो हासिल है, जिसमें कई फिल्मों के हीरो रहे जैयद खान पहली बार टीवी पर आ रहे हैं। ये शो 9.30 बजे आएगा। 9 बजे से रिश्ता लिखेंगे हम नया का टेलीकास्ट होगा। हासिल का पहला एपीसोड 30 अक्तूबर से टेलीकास्ट होगा। रात दस बजे सोनी पर एक दीवाना था शुरु होगा, जो एक हारर रोमांटिक शो कहा जा रहा है।
Newsdnn