चम्पावत: जिला निर्वाचन अधिकारी डा.अहमद इकबाल ने अवगत कराया है कि स्वीप कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को टनकपुर स्टेडियम में क्रिकेट, लोहाघाट में 2.00 बजे से वालीबाल तथा चम्पावत में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर 100 वर्ष या उससे अधिक उम्र के मतदाताओं को सम्मानित करने के साथ प्रथम बार मतदाता बने युवा मतदाताओं को एपिक कार्डो का वितरण भी किया जायेगा।
उन्होंने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे वोटर स्लिपों का प्रकाशन कर 30 जनवरी तक सभी बूथ लेबल आफिसर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे बूथ लेबल आफिसर घर-घर जाकर मतदाता को वोटर स्लिप वितरण कर सके। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि कोई भी बीएलओ किसी जनप्रतिनिधि के माध्यम से वोटर स्लिप वितरण करवाता हुआ पाया जायेगा या उसकी शिकायत प्राप्त होगी या घर-घर जाकर मतदाता को वितरण करता हुआ नहीं पाया जायेगा तो उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगीं उन्होंने विगत निर्वाचनों में कम मतदान वाले क्षेत्रें का निरीक्षण करने के निर्देश सेक्टर मजिस्टेªटों को दिये हैं। उन्होंने सेक्टर मजिस्टेªटों से कहा है कि वे उन बूथों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किये गये सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को कहा है कि उनके शतप्रतिशत मतदान होना है, इसलिए सभी अधिकारी, कर्मचारी फार्म-12 भरकर नोडल अधिकारी कार्मिक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें जिससे उन्हें पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा है कि ड्यूटी में तैनात जो भी अधिकारी/कर्मचारी फार्म-12 भरकर नोडल अधिकारी कार्मिक को उपलब्ध नहीं करायेंगे, उनको निर्वाचन ड्यूटी से अनुपस्थित माना जायेगा और आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगीं।
बीएचबीसी न्यूज एजेंसी।