लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद बिजनौर, अलीगढ़, मथुरा, बाराबंकी, बलरामपुर एवं सोनभद्र में 06 नवीन पशुचिकित्सालयों के निर्माण के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में 241.02 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। प्रत्येक पशुचिकित्सालय के निर्माण के लिए 40.17 लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं।
पशुधन विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में जारी शासनादेश के अनुसार ये नवीन पशुचिकित्सालय जनपद बिजनौर के नहटौर विकास खण्ड के तहत ग्राम सभा अखेड़ा, अलीगढ़ के धनीपुर विकास खण्ड के तहत ग्राम गंज (ग्राम पंचायत भरतुआ), मथुरा के विकास खण्ड माॅट के तहत ग्राम सभा जरारा, बाराबंकी के बनीकोडर विकासखण्ड के तहत ग्राम लालपुर राजपुर, बलरामपुर के गैंडाज बुजुर्ग ब्लाॅक के तहत हुसेनाबाद तथा सोनभद्र के चोपन ब्लाॅक के बैरपुर ग्राम में बनाये जायेंगे। निर्माण कार्य के लिए उ0प्र0 विधायन एवं निर्माण सहकारी संघ लिमेटेड को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है।