फतेहगढ़: थाना कोतवाली फतेहगढ़ पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर सेन्ट्रल जेल तिराहा से बाइकर्स लूटरे गिरोह का सक्रिय सरगना एवं लूट के 09 अभियोगों में वांछित एवं 25 हजार रू0 के पुरस्कार घोषित अपराधी श्रीनिवास को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस बरामद हुये।
पूछतांछ पर अभियुक्त ने बताया कि उन लोगों का 5-6 लोगों का संगठित गिरोह है, जो जनपद फर्रूखाबाद, मैनपुर एवं एटा में अलग-अलग टीमें बनाकर घूम-घूमकर सूनसान इलाकों मंे निकलते है और जिस दम्पति या किसी व्यक्ति को अकेला देखकर उसका काफी दूर तक पीछा करने मौका पाकर घटनाओं को अंजाम देते है। थाना क्षेत्र कायमगंज में पिछले काफी समय से किराये पर कमरा लेकर रहते थे एवं घटना करने के बाद कुछ समय उस कमरे में बिताकर अपने-अपने घर चले जाते थे एवं जब पुलिस
का दबाब पड़ता था तो प्राइवेट नौकरी करने के बहाने दिल्ली, गाजियाबाद भाग जाते थे। कुछ समय वहां बिताकर पुनः वापस आकर अपराध में सक्रिय हो जाते थे।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध जनपद फतेहगढ के विभिन्न थानों पर लूट चोरी शस्त्र अधिनियम आदि के 07 अभियोग पंजीकृत हैं तथा थाना कायमगंज के मु0अ0सं0 375/18 धारा 392 भा0द0वि0 में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर से 25 हजार रूपये का पुरूस्कार घोषित है।
इस सम्बन्ध में थाना फतेहगढ़ कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. श्रीनिवास निवासी मितौलिया थाना अलीगंज जनपद एटा।
बरामदगी
1. एक तमंचा 315 बोर व दो कारतूस