मेरठ: थाना कंकरखेडा पुलिस टीम द्वारा एनएच 58 पर सूचना के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी की गयी तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस पार्टी द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश सूरज घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा व 01 खोखा एवं 01 मोटर साइकिल बरामद हुई। घायल बदमाश को उपचार अस्पताल भेजा गया।
इस सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना कंकरखेडा पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त थाना दौराल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 242/2018 धारा 394, 302 भादंवि में वांछित चल रहा था, जिस पर जनपद स्तर से 25 हजार का पुरस्कार घोषित था।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. सूरज निवासी गोविन्दपुरी थाना मोदीनगर गाजियाबाद ।
बरामदगी
1. 01 तमंचा 315 बोर, 01 315 बोर जिन्दा व 01 खोखा कारतूस ।
2. 01 मोटर साइकिल ।