आगरा: भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्वाधान में एससी आयोग के चेयरमैन प्रो० रामशंकर कठेरिया के संरक्षण में होने जा रहे आगरा महोत्सव के अंतर्गत जीआईसी मैदान पर तीन दिवसीय भारत केसरी कुश्ती के आयोजन के लिए दंगल का पोस्टर विमोचन भगवान टाकीज़ स्थित होटल आशादीप में आयोजन समिति द्वारा किया गया। 27 से 29 अक्टूबर तक होने वाले कुश्ती के कार्यक्रम के प्रत्येक चरणों की जानकारी दी।
आयोजक केशव अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक प्रतियोगी को समिति द्वारा सम्मानित किया जाएगा । दंगल में 25 राज्यो की टीम हिस्सा ले रही है। अब तक 15 राज्यो ने अपनी सहमति दे दी है प्रेत्यक राज्य से 6 पहलवान व एक कोच आएंगे। अंतिम पहलवानो की सूची 26 अक्टूबर तक जारी की जाएगी। इसके अतिरिक्त कोई भी मान्यता प्राप्त पहलवान कुश्ती में प्रवेश ले सकता है। महासचिव राजकुमार चाहर ने बताया कि दंगल 6 वर्गो में होगा जिसमें 4 पुरुष वर्ग व 2 महिला वर्ग की कुश्ती होगी। प्रथम पुरूष्कार विजेता को 1 लाख रुपये, द्वतीय पुरुस्कार 75 हज़ार रूपये, तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के विजेता को 25-25 हज़ार रूपये दिए जायेंगे। जल, वायु व थल सेना के पहलवानो को टीमें भी इसमें हिस्सा लेंगी।
उपाध्यक्ष एमडी खान ने कहा कि भारत केसरी कुश्ती में पुरुष 65, 74, 86, 97+ किग्रा वजन व महिला 57 व 68 किग्रा पर पहलवानी करेंगे। सभी प्रतियोगियों के लिये ठहरने व आहार की व्यवस्था निःशुल्क आयोजन समिति करेगी। तकनीकी सलाहकार नेत्रपाल सिंह ने बताया कि कुश्ती में बड़ी स्क्रीन पर कुश्ती देखी जाएगी साथ ही रिप्ले की व्यवस्था भी की गई है ताकि कोई भी गलत निर्णय न दिया जा सके।