एटा: थाना पिपुआ पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर नगला बेल से मुठभेड़ के उपरांत 2500 रूपये का पुरस्कार घोषित अपराधी आशु सहित 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक ट्रैक्टर, 6 मोटर साइकिलें, 4200 रूपये तथा 4 तमंचे 315 बोर, 9 जीवित व दो खोखा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ पर अभियुक्तों ने कई लूट की घटनाओं कारित किया जाना स्वीकार
किया। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जिनके विरूद्ध थाना पिलुआ, मलावन, निधौलीकला, रिजोर पर लूट, हत्या के प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि 7 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-आशु निवासी दरिगपुर थाना पिलुआ जनपद एटा ।
2-अरविन्द निवासी छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा ।
3-लालू निवासी छोटी जरारी थाना जैथरा जनपद एटा ।
4-अनिल कुमार अनेकपाल निवासी दरिगपुर थाना पिलुआ जनपद एटा ।
5-अनूप सिंह निवासी अन्दपुर थाना अमापुर जनपद कासगंज
बरामदगी
1-एक ट्रैक्टर
2-6 मोटर साइकिलें
3-4200 रूपये
4-4 तमंचे 315 बोर, 9 जीवित व दो खोखा कारतूस
