लखनऊ: राज्य सरकार ने राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में एटा जिले की जलेसर तहसील के विभिन्न गांवों में 300 टैंक टाइप स्टैन्ड पोस्ट के निर्माण के लिए 2528.88 लाख रुपये की धनराशि की स्वीकृति हेतु उपलब्ध कराए गए प्रस्ताव पर प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रथम किश्त के रुप में 10 प्रतिशत अर्थात 252.88 लाख रुपये की धनराशि राज्य ग्रामीण पेयजल योजना में प्राविधानित धनराशि में से अवमुक्त करते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास श्री अनुराग श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गांवों में 300 टैंक टाइप स्टैन्ड पोस्ट (टी.टी.एस.पी) का निर्माण 20 जुलाई, 2016 द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरुप कराया जाएगा और स्वीकृत धनराशि 252.88 लाख रुपये उ0प्र0 जल निगम को उपब्ध करा दी जाएगी।
प्रमुख सचिव ने आगे बताया कि इस धनराशि से निर्मित परिसम्पत्ति को रख-रखाव हेतु संबंधित ग्राम पंचायत को सौंप दिया जाएगा। अवमुक्त धनराशि का निर्धारित प्रारुप पर उपयोगिता प्रमाण पत्र ग्राम्य विकास विभाग को यथा शीघ्र उपलब्ध कराना होगा। इसके अलावा राज्य ग्रामीण पेयजल योजना के मार्गदर्शी सिद्धांतों का अनुपालन हर स्तर पर सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं।