लखनऊः उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा के अन्तर्गत लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 द्वारा एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारी के पद वेतनमान रू0 15,600-39,100 ग्रेड पे रू0 5400/- में चयनित 260 चिकित्सकों को नियमित रूप से नियुक्त करते हुये जनपदों में तैनात कर दिया है। ज्ञातव्य है कि विगत काफी समय से जनपदों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी की वजह से स्वास्थ्य विभाग को कई कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के अथक प्रयासों के उपरान्त जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने हेतु 260 नये चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति प्रदान करते हुये, उनके तैनाती आदेश निर्गत कर दिये गये हैं। सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्रीमती वी0हेकाली झिमोमी ने यह जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं।
श्रीमती झिमोमी ने बताया कि नवनियुक्त चिकित्साधिकारियों को सेवा के प्रारम्भ में 02 वर्ष की परिवीक्षा पर रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे 06 सितम्बर, 2018 तक अवश्यमेव कार्यभार ग्रहण कर लें। सचिव ने कहा कि चिकित्साधिकारियों को तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व दो राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रदत्त चरित्र प्रमाण पत्र, उ0प्र0 मेडिकल काउन्सिल द्वारा प्रदत्त स्थायी रजिस्ट्रेशन की प्रति, ओथ एलीजियन्स का प्रमाण पत्र, चल-अचल सम्पत्ति प्रमाण पत्र, मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र आदि अभिलेख प्रस्तुत करने होंगे।
सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कहा कि जारी आदेश में सम्बन्धित मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि चिकित्सकों की आवश्यकता एवं विशेषज्ञता के दृष्टिगत नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेषज्ञ के पद के सापेक्ष की जाय। साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों को किसी भी दशा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर न तैनात किया जाय।