लखनऊ: प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी, श्री संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा ’’किसानों की आय दोगुना किये जाने’’ कि अपनी योजना की सफलता हेतु किसानों को घर बैठे एस.एम.एस. के माध्यम से खेती संबंधी नवीनतम आधुनिक जानकारियां उपलब्ध कराने हेतु एम-किसान पोर्टल की स्थापना की गई है। प्रदेश के लगभग 33 लाख गन्ना किसानों को भी एम-किसान पोर्टल से जोड़े जाने का संकल्प विभाग द्वारा लिया गया, ताकि प्रदेश के गन्ना किसान भी खेती संबंधी नवीनतम जानकारियां घर बैठे एस.एम.एस. के माध्यम से प्राप्त कर सकें और इन जानकारियों को उपयोग अपनी खेती में करके खेती की उपज और आय में वृद्धि कर सकें।
श्री भूसरेड्डी ने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश के गन्ना किसानों एवं फील्ड स्तरीय अधिकारियों का एक-दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम लखनऊ के आडिटोरियम में आयोजित कराया गया जिसमें भारत सरकार के एम-किसान पोर्टल प्रभारी एवं अन्य तकनीकी अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्रदान किया। सफल प्रशिक्षण सत्र के आयोजन के उपरान्त तेजी से प्रदेश के सभी गन्ना किसानों के मोबाइल नम्बर एकत्र कराये गये और विभाग के सराहनीय प्रयासों से मात्र 7 महिनों में 28 लाख 63 हजार गन्ना किसानों को एम-किसान पोर्टल से जोड़ दिया गया है, जिसके फलस्वरूप गन्ना किसानों को घर बैठे ही खेती संबंधी आधुनिक जानकारियां एस.एम.एस से प्राप्त हो रही है। श्री भूसरेड्डी ने किसान भाइयों से अपील की है कि वे प्राप्त जानकारियों का अधिकाधिक उपयोग कर अपनी खेती की उपज में वृद्धि सुनिश्चित करें ताकि उनकी आय दोगुनी हो सके।