लखनऊ: कर राजस्व के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु रू0 166021 करोड़ निर्धारित है, जिसके सापेक्ष माह अप्रैल, 2020 में रू0 2012.66 करोड़ की ही प्राप्तियां हुई हैं। इसी प्रकार करेत्तर राजस्व के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु निर्धारित वार्षिक लक्ष्य रू0 19178.93 करोड़ के सापेक्ष रू0 282.12 करोड़ की ही प्राप्ति हुई है।
प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी देते हुए बताया कि माह अप्रैल, 2020 तक राज्य सरकार की कर एवं करेत्तर राजस्व प्राप्तियों की स्थिति निम्नवत हैः-
(धनराशि करोड़ में)
क्रमांकविभाग का नाममाह अपै्रल का लक्ष्यमाह अप्रैल की प्राप्तिप्राप्ति प्रतिशत
1.जी0एस0टी04930.281448.6329.4
2.वैट2400.00401.2016.7
3.आबकारी3560.1341.961.2
4.स्टाम्प तथा निबन्धन1686.9415.600.9
5.परिवहन713.6291.0312.8
6.भूतत्व एवं खनिकर्म300.0045.4415.1
श्री खन्ना ने बताया कि कि कोविड-19 महामारी को दृृष्टिगत रखते हुये राज्य सरकार द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी, मंत्रियों तथा विधायकोें के वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती की गयी है। इसके साथ ही विधायक निधि एक वर्ष के लिये स्थगित कर दी गयी है। राज्य सरकार द्वारा राजस्व प्राप्तियों में आयी कमी के दृष्टिगत अतिरिक्त संसाधन जुटाने के लिये प्रयास किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजस्व में आयी भारी गिरावट के पश्चात् भी राज्य सरकार द्वारा अपने 16 लाख कर्मचारियों तथा 12 लाख पेंशनरों को उनके माह अप्रैल, 2020 के वेतन तथा पेंशन का पूर्ण भुगतान 01 मई, 2020 को किये जाने के निर्देश जारी किये गये