16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

2,86,500 रूपये के नकली नोटों के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार, नोट बनाने के उपकरण बरामद हुए

उत्तर प्रदेश

अमरोहा: थाना हसनपुर पुलिस द्वारा 5 बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 16 लाख की नकली राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय करेंसी बरामद करते हुये अन्तर्गत राष्ट्रीय गैंग का खुलासा किया गया। अभियुक्त मुस्ताक अहमद खान गोजर नि0 सुमलर थाना कोतवाली बाडीपुरा जिला बाडीपुरा ;जम्मू कश्मीरद्ध द्वारा स्वीकारी गयी थी उसके द्वारा 2 लाख रुपये जम्मू कश्मीर निवासी मुनीर के पास रखे है। जो उसके गैंग में काम करता है। इसके अतिरिक्त 2 लाख रुपये खानपुर दिल्ली निवासी विकास शर्मा के पास है चलकर बरामद करा सकता है। प्रभारी निरीक्षक हसनपुर टीम द्वारा माननीय सीण्जेण्एम अमरोहा महोदय से चबत हेतु आवेदन किया गया जिस पर श्रीमान सीण्जेण्एम अमरोहा महोदय द्वारा 48 घन्टे का चबत स्वीकृत किया । इसी क्रम में हसनपुर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त मुस्ताक को लेकर नेहरु इन्कलेव स्कूल ब्लाक सकरपुर दिल्ली आयी जहां से दिल्ली पुलिस की सहायता से छापा मारकर मुनीर के घर से 2000ए500ए200 के 161500 रुपये की जाली करेंसीए 5 जालीध्संदिग्ध पासपोर्ट ए 6 जाली मार्कशीटए 4 लैटर पैड कोरे छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय व मोनाड यूनिवर्सिटी के कोरे सर्टिफिकेट एवं नकली नोट छापने के उपकरणए वोटर आईकार्ड आदिए लैपटापए प्रिंटरए हार्ड डिस्क आदि बरामद हुये। इसी अनुक्रम में मुनीर ने पूछताछ में बताया कि उसका सम्बन्ध बैंकाकए थाईलैण्डए मे रहने वाली जनबा नामक लङकी से जो बैंकाक में पाक नागरिक जाहिद खान उर्फ गुलजार के लिए काम करती है। मैं भी जनबा के माध्यम से जायद खान के लिए काम करता हूँ । मैने 2 लाख रुपये की फर्जी करेंसी विकास शर्मा निवासी खानपुर दिल्ली को दे रखी है जिसे चलकर बरामद करा सकता हूँ ।

इस सूचना पर मुस्ताक को अपने साथ लेकर खानपुर दिल्ली आया। जहां एकाएक दविश देकर विकास शर्मा पुत्र रामसंजीवन शर्मा नि0 द्यरौली थाना अन्तु जिला प्रतापगढ़ हाल ए.76 प्प्प् फ्लोर फ्लैट नं0 7 दुग्गल कालोनी खानपुर थाना नेब सराय दिल्ली तथा विजय कुमार पुत्र बिन्देश्वरी पोहार नि0 ग्राम दिग्गी थाना महागावा जिला गोंड्डा झारखण्ड हाल ए.76 प्प्प् फ्लोर फ्लैट नं0 7 दुग्गल कालोनी खानपुर थाना नेब सराय दिल्ली को गिरफ्तारी किया गया । जिसके कब्जे से 1 लाख 25 हजार की जाली करेंसीए लैपटापए ।ज्ड कार्डए पैन कार्डए सीडी का पैकेट व मोनाड यूनिवर्सिटीए व मानव भारतीय यूनिवर्सिटीए असम यूनिवर्सिटीए कर्नाटक यूनिवर्सिटी आदि के नकली व कोरे अंक पत्रए सर्टिफिकेट व 5 मोबाईल फोन बरामद हुए। अभि0 विकास ने पूछताछ पर बताया कि उसका सम्बन्ध कश्मीर के रहने वाले मुस्ताक व मुनीर से है। जो जाहिद खान के लिए काम करते है । जो पाक नागरिक बैंकाक में रहता है। हम इसके लिये फर्जी सर्टिफिकेट व नकली करेंसी तैयार करते है ए फर्जी सर्टिफिकेट से हम लोगो को बैंकाकए मलेशियाए नेपाल आदि को भेजते है । अब तक मु0अ0सं0 643/17 में कुल बरामदगी 1927000 है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1-मुनीर अहमद ख्वाजा निवासी करालपुरा जनपद कुपवाड़ा जम्मू कश्मीर हाल नेहरू इन्क्लेव स्कूल ब्लाक सकरपुर दिल्ली ।
2-विकास शर्मा निवासी थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़ हाल पता दुग्गल कालोनी खानीपुर थाना नेबसराय दिल्ली ।
3-विजय कुमार निवासी थाना महागावा जनपद गोड्डा झारखण्ड दुग्गल कालोनी खानपुर थाना नेबसराय दिल्ली
बरामदगी
1-2,86,000 रूपये के नकली नोट

2-नकली नोट बनाने के उपकरण
3-5 मोबाइल फोन, वोटर आईडी, लैपटाप, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, सीडी का पैकेट
4-जाली/संदिग्ध पासपोर्ट, जाली मार्कशील, लेटर पैड, कोरे, छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय, मोनाड यूनिवर्सिटी असम यूनिवर्सिटी, कर्नाटक यूनिवर्सिटी के नकली व कोरे अंक पत्र, सर्टीफिकेट

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More