ऋषिकेश: ऋषिकेश में गंगा रिजोर्ट में आयोजित परमार्थ निकेतन, केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय, उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड और गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित 1 मार्च से 8 मार्च तक चलने वाले 29वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं विधान सभा अध्यक्ष श्री प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज जी एवं कृषि मंत्री सुबोध उनियाल जी भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि इस विश्वविख्यात कार्यक्रम की मेजबानी परमार्थ निकेतन सन् 1999 से निरंतर करता आ रहा है। इस महोत्सव में विश्व के 20 विभिन्न देशों के 70 से अधिक संत और योगाचार्य भी शामिल हो रहे हैं। इस बार इसमें शामिल होने के लिए विश्व के लगभग 100 देशों के 1200 से अधिक प्रतिभागी भी भाग ले रहे हैं। इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी, योग जिज्ञासु और देशी-विदेशी योग विद्यार्थी परमार्थ निकेतन में पहुंच गये हैं। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में पर्यटन विभाग के साथ वन विभाग का इको टूरिज्म कॉरपोरेशन भी सहभागी है।
विधान सभा अध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि लंबे समय से अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का आयोजन परमार्थ निकेतन और पर्यटन विभाग बखूबी करता आ रहा है। विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि कि आध्यात्मिक और तीर्थाटन की दृष्टि से ऋषिकेश में अंतर्राष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन पूरे विश्व में एक अमूल्य संदेश लेकर जाएगा। यहां गंगा का सानिध्य, पवित्रता हरियाली यानी योग के लिए सभी तरह का अनुकूल माहौल मिलता है। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा यकीन है कि यहां आने वाले दूर देश की योगाचार्य यहां हासिल किए गए बेहतर अनुभव को अपने अपने देशों में सांझा करेंगे। उन्होंने कहा कि ध्यान, प्रणायाम, आसन, अष्टांग समाधि तमाम योग में समाहित है जो शारीरिक नहीं बल्कि मानसिक व्याधि भी दूर करता है।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि योग भारत की प्राचीन विधा है और यह यहां की ऋषि परंपरा का प्रसाद है। योग के महत्व को वेदों से लेकर तमाम प्राचीन ग्रंथों में भी स्वीकार किया गया है. योग की इस विधा को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा क्योंकि योग अब लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है प्राचीन परंपरा का यह अनमोल उपहार स्वस्थ एवं दीर्घायु रहने के लिए अति आवश्यक है।
इस अवसर पर विधायक श्री महेन्द्र भट्ट, अध्यक्ष नगर पंचायत शिवमूर्ति कण्डवाल, पदम श्री स्वामी भारतभूषण जी, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, प्रबन्ध निदेशक जी0एम0वी0एन श्रीमती ज्योति नीरज खेरवाल, जिलाधिकारी टिहरी श्रीमती सोनिका, स्वामी प्रेम बाबा, डा0 मोदी, स्वामी जपानन्द अन्य लोग उपस्थित थे।