गैंगटॉक: एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक 10 महीने के बच्चे के मुंह में फंसी 29 स्टेपलर पिन सफलता पूर्वक निकाल लिया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चे के मुंह से ये पिन सेंट्रल रेफरल हॉस्पिटल में एक ऑपरेशन के जरिए निकाली गई हैं।
बच्चे का ऑपरेशन करने वाले सीआरएच के ईएनटी डिपार्टमेंट के हेड प्रोफेसर सुवामोए चक्रवृती ने कहा कि, बच्चे ने अनजाने में 29 स्टेपलर की पिन निगल ली थी, जोकि उसके मुंह में फंस गई थी। वहीं बच्चे के परिवार वालों ने जब देखा कि उसके मुंह में पिन फंस गई हैं, तो उन्होंने खुद से उसे निकालने की कोशिश की और इस कारण पिन और बुरी तरह से बच्ची के मुंह के ऊपरी हिस्से में नाक के पीछे फंस गई। डॉक्टर चक्रवृती ने कहा कि, सीआरएच के ईएनटी सर्जन की टीम की मदद से बच्ची के मुंह से स्टेपलर पिन को सफलता पूर्वक निकाल लिया गया है।