भारत की सीमा से सटे बांग्लादेश के उत्तरपश्चिमी जिले चपाई नवाबगंज में आतंकवादियों के ठिकाने पर सुरक्षाकर्मियों के अभियान के दौरान तीन आतंकवादियों ने खुद को बम से उड़ा लिया. यह घटना ऐसे समय हुई है जब 30 नवंबर से दो दिसंबर तक पोप फ्रांसिस के देश के दौरे से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई है.
रैपिड एक्शन बटालियन 5 के कमान अधिकारी महबूब आलम ने कहा कि विस्फोटों के बाद टीन और बांस के ढांचे में आग लग गई.
अधिकारी ने कहा कि आग बुझने के बाद बम निष्क्रिय दस्ते को मलबे से तीन संदिग्ध आतंकवादियों के शव मिले. आरएबी मीडिया विंग निदेशक कमांडर मुफ्ती महमूद खान ने कहा कि मौके से दो पिस्तौल, तीन हथगोले, आठ डेटोनेटर और बम बनाने में प्रयुक्त विभिन्न सामग्री जब्त की गईं. प्रमुख अपराध रोधी आरएबी ने इमारत के मालिक की पत्नी नजमा बेगम, उनके पिता खुर्शीद आलम और मां मिनारा बेगम को पूछताछ के लिए एक गांव से हिरासत में लिया.
महमूद ने कहा, हमने अभियान पूरा कर लिया है, मौके से तीन शव बरामद हुए हैं. तीन आतंकवादियों ने आज सुबह आत्मसमर्पण करने से इंकार करते हुए खुद को बम से उड़ा लिया, जिससे उनके आवासीय ढांचे में आग लग गई.
अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने 15 दिन पहले भारतीय सीमा पर पदमा नदी के पास सुदूरवर्ती क्षेत्र में घर किराये पर लिया था और खुद की पहचान प्रवासी पक्षियों को देखने आए लोगों के रूप में की थी.
News18