मुंबई: एक लंबे इंतज़ार के बाद पिछले शुक्रवार श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गयी. क्रिटिक्स ने इस फिल्म को मिक्स रिव्यू दिया. जिसके बाद अब इस फिल्म को दर्शकों का भी प्यार मिल रहा हैं. पहले दो दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई करने वाली इस फिल्म को तीसरे दिन भी दर्शकों का अच्छा साथ मिला. जिसकी बदौलत अब इस फिल्म की कुल कमाई 14 करोड़ के पार पहुंच गई हैं.
फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि श्रीदेवी की फिल्म मॉम के लिए शनिवार के साथ रविवार का दिन भी ख़ास रहा. पहले दिन सिर्फ 2.90 करोड़ की कमाई करनेवाली इस फिल्म को शनिवार और रविवार को दर्शकों का जबरदस्त साथ मिला. शनिवार को इस फिल्म ने 5.08 करोड़ की कमाई की तो वहीं रविवार को इस फिल्म का बिजनेस बढ़ कर 6.42 करोड़ तक पहुंच गया. जिसके बाद इस फिल्म का कुल बिजनेस अब 14.40 करोड़ हो गया है.
#Mom had a SUPERB Sat and EXCELLENT Sun… Fri 2.90 cr, Sat 5.08 cr, Sun 6.42 cr. Total: ₹ 14.40 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 10, 2017
इस फिल्म में श्रीदेवी एक मां की भूमिका में बिलकुल फिट बैठती हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के बदौलत उन्होंने पूरी फिल्म में दर्शकों को बांधे रखा है. वहीं सजल अली ने आर्या के रोल को बखूबी निभाया है. वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग और स्टाइल लाजवाब है. उनका किरदार आपको समय-समय पर गुदगुदाता है. काफी समय बाद अक्षय खन्ना भी इस फिल्म में नजर आए. देखा जाए तो सभी ने दमदार एक्टिंग की है.
2 comments