देहरादून| कनखल (हरिद्वार) के सर्वप्रिय विहार में रहने वाले नन्हे बालक शिवम को एक बैंक के पास रुपयों से भरा लिफाफा मिला। उसने वह लिफाफा बैंक मैनेजर सौंप दिया। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी ने ईमानदारी के लिए शिवम की सराहना की और कहा कि ईमानदारी जैसे अच्छे चारित्रिक गुणों की नींव परिवार से ही पड़ती है, शिवम इसकी मिसाल है।
शिवम 10 नवंबर को अपनी दादी के साथ हरिद्वार के मायापुर स्थित पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में गया था, जहां उसे एक बेंच पर 50 हजार रुपये से भरा एक लिफाफा पड़ा मिला। उसने दादी की मदद से वह लिफाफा बैंक मैनेजर को दे दिया। बाद में वे रुपये उस व्यक्ति को मिल गए, जिसका लिफाफा बेंच पर छूट गया था।
बैंक मैनेजर ने नन्हे बालक की प्रशंसा की और अपने चैम्बर से निकलकर सभी लोगों को बताई। इस बात की चर्चा शहरभर में हुई और यह बात राज्यपाल तक पहुंची। राज्यपाल ने रविवार को राजभवन में शिवम को बुलाया और उसे सम्मानित किया। शिवम पुलिस महकमे में कार्यरत और वर्तमान में राजभवन में तैनात आरक्षक रमा शंकर का पुत्र है। एक अखबार में आई खबर को पढ़कर राज्यपाल ने उसे राजभवन बुलाकर विशेष रूप से सम्मानित किया। शिवम के साथ उसके माता-पिता भी राज्यपाल से मिले।
8 comments