2010 फुटबॉल विश्व कप विजेता स्पेन ने अलबानिया को 3-0 से हराते हुए 2018 में रूस में होने वाले विश्व कप के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। लेकिन दूसरी तरफ ऑस्ट्रिया के हाथों 2-3 से हारने के बाद सर्बिया की राह मुश्किल हो गयी है। स्पेन के लिए रोड्रिगो, ईस्को और थिएगो अलकांटारा ने मैच के शुरुआती 30 मिनट के अंदर ही गोल कर टीम को 3-0 की बढ़त दिला दी जो अंत में निर्णायक साबित हुई।
चार बार की चैम्पियन इटली को मैकेडोनिया ने 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। इटली के डिफेन्डर जार्जियो चिलेनी ने पहले हाफ में गोल कर बढत दिलायी लेकिन मैकेडोनिया के स्थानापन्न खिलाड़ी एलेक्सांडर त्राजकोवस्की ने 77वें मिनट में गोल कर ड्रॉ कराया।
ग्रुप डी में ऑस्ट्रिया ने सर्बिया को हराकर उसका विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने का इंतजार बढ़ा दिया है। सर्बिया को विश्व कप में जगह पक्की करने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत थी, हालांकि उसके पास अभी भी मौका है। क्वालीफाई करने के लिये उन्हें सोमवार को बेलग्रेड में होने वाले अंतिम क्वालीफायर में जार्जिया को हराना ही होगा।
वहीं ओरलांडो में हुए मैच में अमेरिकी टीम ने पनामा को 4-0 से हराकर रूस में होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने के करीब पहुंच गयी है। अमेरिका के जीत के नायक 19 साल के क्रिस्टियन पुलिसिच रहे जिन्होंने मैच के आठवें मिनट में गोल करने के साथ एक अन्य गोल करने में भी सहयोग किया।
पनामा के पास पहली बार विश्व कप में जगह बनाने का मौका है जिसमें प्लेऑफ में उन्हें सीरिया या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना होगा। होंडुरास और कोस्टा रिका के बीच मैच खराब मौसम के कारण एक दिन के लिये स्थगित हो गया है।