श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहा चौथा वनडे टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी का 300वां वनडे मैच है। धोनी के नाम इस वनडे में कई रिकॉर्ड दर्ज हो सकते हैं जिनमें से मुख्य तौर पर 100 स्टंम्पिंग करने के रिकॉर्ड है। धोनी के नाम अब तक कुल 99 स्टंम्पिंग है अगर वो एक और स्टंम्पिंग करने में कामयाब रहे तो वो सबसे ज्यादा स्टंम्पिंग (100 ) करने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बन जाएंगे। अपना 300वां वनडे खेल रहे धोनी को मैच से पहले टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक खास पेंटिंग भी तोहफे में दी है। इस मौके भारत के महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने धोनी को लेकर अपनी एक इच्छा भी जाहिर की है।
दरअसल बीच मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि ‘धोनी ने अपने क्रिकेट करियर में लगभग सारे मुकाम हासिल कर चुकें है लेकिन मैं चाहता हूं कि वो रणजी ट्रॉफी में झारखंड की कमान अपने हाथों में लेते हुए टीम को खिताब दिलवाने का बेड़ा उठाए।
सुनील गावस्कर ने कहा, ‘एम एस धोनी ने कप्तान के तौर पर सबकुछ हासिल किया है। वो इस देश के सबसे महान खिलाड़ी और महान कप्तानों में से एक हैं। बस एक चीज की कमी है वो है रणजी ट्रॉफी जीतना। मैं धोनी से ये चाहता हूं कि वो अब झारखंड की कमान संभालें और उसे रणजी ट्रॉफी जिताएं। मैं जानता हूं कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन अगर वो झारखंड की कप्तानी करेंगे तो उस टीम के खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा।’
बता दें कि अपना 300वां वनडे खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी एक और बड़े रिकॉर्ड के करीब हैं। पल्लेकल में खेले गए तीसरे वनडे में नाबाद 67 रनों की पारी खेलने के बाद धोनी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अपनी 67 रनों की नाबाद पारी के साथ उन्होंने साउथ अफ्रीका के पूर्व गेंदबाज शॉन पोलाक और श्रीलंका के चामिंडा वास के 72 वनडे पारी में नाबाद रहने की बरबारी की। धोनी अगर अगले मैच में भी नॉट आउट रहते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट आउट रहने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।